Best Motivational Stories in Hindi, जो चाहोगे सो पाओगे

हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे दोस्तों जो लोग समय की कीमत को जानते हैं उन्हें सफलता मिलने में देर नहीं लगती और जो लोग समय की कीमत को नहीं जानते वे लोग सफलता का इंतजार करते ही रह जाते हैं और सफलता उनसे दूर हो जाती है इसी बात को अच्छी तरीके से समझाने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं
एक साधु वह घाट के किनारे बैठकर चिल्लाया करता था जो चाहो सो पाव जो चाहो सो पाव बहुत से लोग वहां से गुजरते थे पर कोई भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देता था और सब उसे पागल आदमी समझते थे एक दिन एक युवक वहां से गुजरा और उसने उस साधु की आवाज सुनी जो चाहो सो पाव चाहो सो पाव
और आवाज सुनते ही उनके पास चला गया उसने साधु से पूछा महराज आप बोल रहे थे जो चाहो सो पाव तो क्या आप मुझे वह दे सकते हैं जो मैं चाहता हूं साधु उसकी बात को सुनकर बोला कि हां बेटा मैं तुम्हें हर चीज दे सकता हूं जो तुम चाहते हो पर लेकिन तुम्हें मेरी बात माननी होगी लेकिन उससे पहले मुझे यह बताओ कि तुम्हें क्या चाहिए
युवक बोला कि मेरी एक ही ख्वाहिश है मैं हीरो का बहुत बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूं साधु बोले कोई बात नहीं बेटा मैं तुम्हें एक हीरा और मोती देता हूं उसे तुम जितने भी हीरे मोती बना ना सकेंगे और ऐसा कहते हुए साधु ने अपना हाथ उस आदमी की हथेली पर रखते हुए कहा पुत्र मैं तुम्हें दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूं और लोग इसे समय कहते हैं
इसे तेजी से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कभी मत गुमाना तुम इससे जितने चाहो उतने हीरे बना सकते हो युवक अभी कुछ सोच रहा था कि साधु उसकी दूसरी हतेली पकड़ते हुए बोला पुत्र इसे पकड़ो यह दुनिया का सबसे कीमती मोती है लोग इसे धैर्य कहते हैं जब कभी समय देने के बावजूद परिणाम ना मिले इस कीमती मोती को धारण कर लेना याद रखना जिसके पास यह मोती होता है वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है
युवक गंभीरता से साधु की बातों पर विचार करता है और निश्चय करता है कि आज से वे समय बर्बाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम करेगा ऎसा सोच के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहां काम करना शुरू कर देता है और उसकी मेहनत और ईमानदारी के बल पर एक दिन वह खुद भी हीरो का व्यापारी बन जाता है
दोस्तों इस कहानी से मैं यह समझाना चाहता हूं कि समय और धैर्य वह दो हीरे मोती है जिनके बल पर हम बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं