Best Motivational Stories in Hindi, चोर पर पुजारी का विश्वाश

motivational stories hindi एक बार की बात है एक गांव एक मंदिर था उस मंदिर का पुजारी सभी के साथ प्रेम से रहता था अगर कोई जरूरत इंसान उस पुजारी के पास आता था तो वह उसकी मदद करता था इसी कारण से लोग उस पुजारी की बहुत इज्जत करते थे
1 दिन एक चोर जेल से भाग गया रात हो चुकी थी रात बिताने के लिए वह जगह कि तलाश करने लगा उस चोर ने इस बारे में एक व्यक्ति से बात कि उस व्यक्ति ने बताया पास में मंदिर है और उस मंदिर का पुजारी तुम्हारी मदद जरूर करेगा
वह चोर उस मन्दिर में पहुंच गया और मंदिर में मौजूद पुजारी को सारी बात बताई उस पुजारी उस चोर को मेहमान की तरह स्वागत किया पुजारी बोला तुम आज रात मेरे साथ यहीं पर रुक सकते हो तुम अपना हाथ मुंह धो लो मैं तुम्हारे लिए खाना लगा देता हूं
इसके बाद सोने की व्यवस्था कर दूंगा उस पुजारी को अभी तक नहीं पता था कि वह एक चोर है उस चोर खाना खाया और वह सो गया उस पुजारी के घर में कुछ सोने के बर्तन थे उन्हें देखकर उस चोर के मन में चोरी करने का खयाल आया वह चोर अपने मन को नहीं रोक पाया और रात को ही कुछ सोने के बर्तन लेकर वहां से भाग गया उसी रात को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया
उससे पूछ ताच करने पर पता चला कि वह सोने के बर्तन पुजारी के पास से चुराए हैं पुलिस ने उस पुजारी को बुला लिए और उससे पूछा क्या ये सोने के बर्तन तुम्हारे हैं पुजारी ने कहा हां मेरे ही है लेकिन तुमने इस आदमी को क्यों पकड़ रखा है यह सुनकर पुलिस बोली यह एक चोर है यह आपकी बर्तन चुरा कर भाग रहा था और उन्हें पकड़ लिया अब हम इसे सजा देंगे
पुजारी बोला नहीं नहीं यह छोड़ नहीं है यह मेरा मेहमान है और यह सोने के बर्तन इसमें चुराई नहीं है मैंने ही इसे उपहार के रूप में सोने के बर्तन दिए थे यह सब सुनकर उस चोर कि आंखें फटी की फटी रह गई पुलिस ने उसे छोड़ दिया वह चोर काफी शर्मिंदा था क्योंकि उसने उस पुजारी का विश्वास तोड़ा था
ऐसा कहा जाता है उस दिन के बाद से उस चोर ने कभी भी चोरी नहीं की दोस्तों इस कहानी से मैं आपको यह समझाना चाहता हूं कि आज की दुनिया में विश्वास करने लायक बहुत ही कम इंसान मिलते हैं लेकिन अगर आप किसी दूसरे पर विश्वास करना शुरू नहीं करेंगे तो वह आप पर विश्वास क्यों करेगा
जिस प्रकार उस पुजारी ने एक विश्वास भरी बात से उस चोर की पूरी जिंदगी बदल गई विश्वाश एक ऐसी चीज है जो दिखाई नहीं देगा मगर सामने वाले इंसान से आपका प्यार भरा रिश्ता जरूर जोड़ देगा