आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसेहैप्पी चॉकलेट डे टू माय स्वीटहार्ट जो कि चॉकलेट से भी ज्यादा मीठा है”दिल हमारा चॉकलेट कि तरह नाजुक, तुम उसमें Dry Fruits का तड़का, Life होगी Fruit & Nut जैसी, अगर मिल जाये Girlfriend तेरे जैसी.”मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा, मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा, मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपका हर-पल-साथ रहनाहर बार दिल को मीठा कर जाता है, प्यार आपका चॉकलेट की तरह. हैप्पी चॉकलेट डे”चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने, चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.जो होती हो किसी दर पर दुआ कबूल,यकींन मानो उस दर पर मेरी जुबां परसिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा |हैप्पी चॉकलेट डे!खूब सारा प्यार, और चॉकलेट की मिठास,आपके जीवन में भी मिठास भर जाये।”आज का दिन है बड़ा मस्तानाचॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवानाऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओमेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओएक सदा सुखी जीवन का रहस्य प्रेमिका से गले लगाना किश और शानदार चॉकलेट कहना है