Dosti Shayari


Best Collection Dosti Shayari in Hindi
अच्छे दोस्त कभी
i Love You नहीं बोलते
उनकी गालियों में ही
प्यार होता है

Top Dosti Shayari Hindi
दोस्त चाहे अलग अलग हो पर
दोस्ती के मायने सब के लिए
एक होतें हैं

Dosti Shayari Hindi Me
दोस्ती कब किस्से हो जाए
अंदाजा नहीं होता
दोस्ती एक ऎसा घर है
जिसका कोई दरवाजा नहीं होता

Nice Dosti Shayari in Hindi
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त
कभी नहीं बदलते

Share Your Best Dosti Shayari
आदतें अलग है मेरी दुनिया वालों से
कम दोस्त रखता हूं पर लाजवाब
रखता हूं

WhatsApp Status Dosti Shayari in Hindi
पढ़ाई का शौक तो मुझे था ही नहीं
बस तुम सब दोस्तों के साथ ज़िन्दगी
जीनी थी

Hindi Shayari Dosti
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खाश हो
दुनिया कहे काश ऎसा
दोस्त मेरे पास हो

Collection Of Dosti Shayari Hindi
ये सब्दो में बयान ना हो सके
ये जो एक शब्द है “दोस्त”

True Dosti Shayari in Hindi
जिंदगी में मौज ही मौज है
क्योंकि मेरे पास कमीनो कि फौज है

बेस्ट दोस्ती शायरी, हिंदी
जिंदगी की हर एक Problem का
Toll Free Number
Friend