पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर “Happy Hug Day” मैं अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आई,तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था“Happy Hug Day”सुना है…हग-डे पर अपने प्यार से कसकर गले मिलकर उसका हाल चाल पूछा जाता है। हाँ तो फिर Dear कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने Wish U Happy Hug Dayइतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,इतना ना सताओ मेरे बाहों को,इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को, आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में Wish U Happy Hug Day Jaanएक ही तमन्ना, एक ही आरजू बाँहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए Happy Hug Dayएक बार तो मुझे सीने से लगा ले,अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले | Hug Day Mubarak meri Jaan..!लग जा गले यह रात फिर न आएगी किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी Happy Hug Dayहम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे पास आओ गले से लगा लोHappy Hug Dayबातों बातों में दिल ले जाते हो,देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,अदाओ से अपनी इस दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो. Happy Hug Dayसिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे Happy Hug Day