Love Shayari


Love best wishes hindi
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

Love Hindi shayari
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा |

Love Hindi status
लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।

Love wallpaper special
उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,
जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,
उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।

Love lines hindi status
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज,
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें |

Love special lines quotes
हर दिल का एक राज़ होता है,
हर बात का एक अंदाज़ होता है ..
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर ,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है.

Love shayari hindi sms
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताये इस दिल का आलम
नसीब मे लिखा हे इतजार करना।

Love Hindi shayari SMS
कभी तू ज़िन्दगी में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,
मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं कहीं आस पास हूँ,
तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे दिल से याद करेगा,
मैं वही तेरे लिए ज़िंदा एहसास हूँ।

Love lines hindi
उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,
वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,
वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैं
लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है।

Lovers for love Hindi shayari
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।