Love Shayari


“मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।”

“नहीं बस्ती किसी और की सूरत
अब इन आँखों में काश की
हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।”

“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!”

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।

“चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले.
.लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।”

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।

इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।

तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है,
तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है, तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है,
खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।

मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ