Love Shayari


मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..

पलको से रास्ते के काँटे हटा देंगे,
फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने ना देंगे हम इस प्यार को कभी बदले मे हम खुद को मिटा देंगे..

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है……

क़दर करलो उनकी जो
तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं..
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!

जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर,
खुले बाल बांधती है…!!!
कसम से एक बार तो जिंदगी,
वही रुक जाती हैं..

देख पगली.ग़ुस्से से प्यार ख़त्म नहीं
करते… …प्यार से ग़ुस्से को ख़त्म करते है

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो..

तेरी खुशिओं को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कराना चाहता हूँ,
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लब्ज़ों में नही,पास आकर बताना चाहता हूँ।

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है
मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है