Love Shayari


तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!! ”

चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!

मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

जरा जल्दी आना आज ख्वाबो मे
बडा मन है आज तुमसे जी भर के बाते करने का.

कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।

ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,,,
तन्हा रहूँगा.. फिर भी तेरा ही रहूँगा….

तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
पर याद रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा

ज़िंदगी मे कोई आपसे ज़्यादा आपकी
फिक्र करने लगे,
तो ज़िंदगी जन्नत बन जाती हैं.

थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे ••
वरना इतना वक़्त बर्बाद ना करती
सिर्फ एक ☞ दिल तोड़ने में…

अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो
को
ऐ खुदा..!
उसके हक़दार हम नहीं..या…
हमारी दुआओ में दम नहीं.