Love Shayari


कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो ……
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

रब करे मेरी यादो में तुम कुछ यु उलझ जाओ,
मै तुमको यहाँ सोचूं तुम वह समझ जाओ…

लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नही

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि
तुम्हारी शादी शोर मचा दे…

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं

आदत समझो या ज़रुरत,
तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत.

यु तो मेरी रूह तलक को छू चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं.

जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार- बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
हे जो पास उसे संभाल केरखन
खो कर वो कभी दुबारा नहीं मिलता

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे , आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे ,
याद रखना भूल न पाओगे हमे ,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे