Love Shayari


Love Hindi status
तुम नफरतों के धरने,कयामत तक जारी रखो…
मैं मोहब्बत से इस्तीफा,मरते दम तक नहीं दूंगा

Love shayari collection hindi
दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है,
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।

Love shayari collection hindi
क्या लिखूं हकीकत-इ-दिल आरज़ू बेहोश है,
खत पर आंसू बह रहे हैं कलम खामोश है.

Couples for love shayari hindi
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना।

Love lines for lovers
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।

Love quetos hindi lines
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।

Love Hindi lines
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।

Love shayari status collection
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये।

Love shayari status hindi
कितनी हसीन हो जाती है उस वक्त दुनिया
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो

Love shayari lines hindi
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता
हो गया है इश्क़ आपसे बे इंतिहा
कि अब तो बिना देखे आपको जिया नहीं जाता