Love Shayari


Love Hindi lines status

Love special shayari lines hindi
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी
कसक दूर कर दो
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए हमें इतना
मजबुर कर दो

Love Hindi lines
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नहीं
इतनी ही फिक्र है तो फिर
हमारे होते क्यों नहीं

Love shayari lines collection
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं

Love lines special hindi
तेरी आवाज़ सुनने को तरसता है दिल मेरा
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है दिल मेरा
अपनी जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारू
हर पल बस यहीं चाहता है दिल मेरा

love shayari special shayari
ना जाने किस बात पे वो नाराज़ है हमसे
ख्वाबों में भी मिलता हूं तो बात नहीं करती

Love Hindi lines
इतना कहां मशरूफ हो गए हो तुम
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते

Love Hindi top collection lines
चाय के कप से उठते धुएं में
तेरी सूरत नज़र आती है
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूं
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

Love Hindi lines status
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा
वरना खेल तो इतने खेले है
कि कभी हारे नहीं

Love Hindi collection shayari
यूं तो ठिकाना मेरा भी है… ए सनम
पर तेरे बिना मैं गुमशुदा सा
महसूस करता हूं