Love Shayari


Love Hindi lines collection
सिख नहीं पा रहा हूं मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच में हमसे न जाने कितने लोग रूठ गए

Love Hindi shayari
कभी उनकी याद आती है
कभी उनके ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के सलीके…तो उन्हें बेहिसाब आते हैं

Love top hindi shayari
ये दिल नादान तुझे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द कि दवा क्या है
हमको उनसे है उम्मीद वफा की
जो जानते ही नहीं वफा क्या है

Love collection shayari hindi
तुम साथ निभाओ चाहत से
कोई रस्म निभा कर क्या करना
तुम खफा भी अच्छे लगते हो
फिर तुमको मना कर क्या करना

Top hindi love shayari
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है

Love collection shayari
कोई गजल सुना कर क्या करना
यूं बात बढा कर क्या करना
तुम मेरे थे ..तुम मेरे हो
दुनिया को बता कर क्या करना

New love shayari collection
निगाहों से खींची है तस्वीर मैंने
जरा अपनी तस्वीर आकर तो देखो
तुम्ही को इन आखों में तुमको दिखाऊं
इन आंखों में आंखें मिलाकर तो देखो

Top love shayari collection
कभी करते है जिंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतजार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते है

Love best lines new shayari
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये जिंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है

Love special quetos hindi
घायल कर के मुझे उसने पूछा
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे
लहू लहू था दिल मेरा मगर
होठों ने कहा बेइंतहा बेइंतहा