Love Shayari


Love line shayari
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा
देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान
में मेरी जान बसती है।”

Love for top lines collection
“ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।”

Love special quetos hindi
“जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना वही
आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।”

Love lines special
“मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।”

Love shayari lines
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

Love for special collection shayari
“चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले.
.लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।”

Love collection shayari
“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!”

Love Hindi quotes new
“कमाल की चीज है ये
मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।”

-
Love lines special status
“प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे,
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की
फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो।”

Love Hindi best shayari
“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है, तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है”