Love Shayari


Love shayari hindi lines
तू चांद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियां हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता

Love Hindi shayari special
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है
उसके लिए की मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है

Love new shayari hindi
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

Love top collection shayari
एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।

Love shayari best lines
“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ्जो को जोड़ने से पहले।”

Love shayari hindi lines
टपकती है निगाहों से बरसती है
अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है
कि पहचानी नहीं जाती।

Love shayari hindi lines
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!

Love Hindi best wishes
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

Love Hindi top shayari
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

Love Hindi special quetos
“जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है, क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को सच
बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।”