Love Shayari


Love shayari collection hindi
हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं
निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का
जब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है……….

Love Hindi best lines
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

Love Hindi shayari SMS collection
अगर है गहरयी तो चल डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है…

Top love shayari hindi
फ़िदा हु उसकी चाल पर.
चाहे तमाचे लगे गाल पर..
बोल देता हूं सारे जहाँ से.
नजर नही डालना मेरी जान पर.

Hindi love shayari lines best
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।

Love new shayari SMS
पलको से रास्ते के काँटे हटा देंगे,
फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने ना देंगे हम इस प्यार को कभी
बदले मे हम खुद को मिटा देंगे….

Love lines collection shayari
जब से देखा है तेरी आखो मे झाक कर आईना
अच्छा नही लगता
मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने
तुम्हें कोई देखे,तो अच्छा नहीं लगता

Hindi love shayari special
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..

Love shayari hindi collection
ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,
न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई,
अब तो मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा,
न जाने कैसे तेरी हुकूमत मेरे दिल पे हो गई।

Love shayari special lines hindi
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।