Love Status


यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।

वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।
वख्त नही बदलता अपनो के साथ।
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।
जैसे हर अमावस में चांद मागा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।

एक जिंदगी है, अच्छी गुजारो,
वहम मे क्या रखा है !
प्यार करो तो सिर्फ उनसे करो,
जिस्म – नाम – जात मे क्या रखा है !

अब से ज़िन्दगी का नया कारवा लिखेंगे,
मिलेंगे सब से पर अंदाज़ नया रखेंगे…
सबकी खबर रखेंगे , पर अपना ना देंगे
अब से ज़िन्दगी का नया कारवां लिखेंगे l

जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।

शानो पे किसके अश्क बहाया करेगी आप
रूठेगा कौन किसको मनाया करेंगे आप
अब कौन सतायेगा आपको
किस बेवफा केे नाज़ उठाया करेंगे आप l

Love status shayari lines
साथ निभाना सीखा है तुझसे
प्यार जताना सीखा है तुझसे।
तेरी महकी सी साँसों में रहने लगे हैं
ख्वाबों – ख़यालों में बहने लगे हैं।