Romantic Status


कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता, वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है, दिल का दर्द नहीं ल

अगर मैं हर वक़्त तुम्हारे ही ख्वाब देख सकता तो मैं कभी नहीं जागना पसंद करता।

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।

लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की।।

चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा।

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।

तू खामोश क्यों है ये तो मालूम नही मगर
दिल डूब सा जाता है जब तू खामोश होता है।

किसी की क्या मज़ाल थी जो कोई हमे खरीद सकता
हम तो खुद ही बिक गये खरीददार देखके।।

रूठी सी ज़िंदगी को मनाना तो आता है,
लोगों को हसाना तो आता है,
क्या हुआ जो ना बस सके किसी के दिल में,
लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है।।

Romantic Hindi lines
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कानों पर भी हमने ना किया,
जितना आपकी बातों पर करते हैं,
इतना इंतेज़ार तो अपनी साँसों का भी ना किया,
जितना आपके मिलने का करते है ।