यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं… लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते.., भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते.., भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।आसमान वीरान है, तारे भी हैरान हैं, माफ़ कर दो मेरी चाँदनी, देख तेरा चाँद भी तो परेशान है।धड़कन बन के जो दिल में समा जाते हैं, हर एक पल जिनकी याद में बिताते है, आंसू तक निकल आते हैं जब वो याद आते हैं, जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी, जान के लिए कर दूँ कुर्बान कुछ भी, जान के लिए तोड़ दूँ यारी तुम्हारी, अब तो मान जाओ मनाने से, क्यूंकि तुम ही हो जान हमारी।कर दो माफ अगर हुई हो कोई खता हमसे दूर होकर तुमसे अब रहा नही जाता हमसे तुम्हारे बिना बिताये जो चार दिन हमने तो लगा सॉरी कहना है बेहतर ज़िन्दगी के लिए