जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।आज कल हम हर Teddy को देखकर मुसकुराते है,कैसे बताए उन्हें…हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है।Happy Teddy Dayमैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।उसने खवाइश की रोने की, तो देखो बरसात आ गयी, हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मानाने की, लो टेडी की ही रात आ गयी, ! हैप्पी टेडी डे !तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह,मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह,Happy teddy bear day 2021 my dearमेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना, ये आपसे बहुत प्यार करता है, हम होते है जब जब आपसे दूर, तो यही आपके साथ होता है…!! हैप्पी टेडी डे !!अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते, डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते और हग कर के रोज़ रात को अपने संग सुलाते…!! !! विशिंग यू हैप्पी टेडी डे !!तुम हस्ते रहो, नाचते रहो, मुस्कुराते रहो, सदा खिल खिलाते रहो, खुश रहो और गुनगुनाते रहो.सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या !!Happy Teddy Dayसजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार काजान से भी प्यारा हैदिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का