WhatsApp Status


तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के होते है कर्म अच्छे,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता !!

इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है,
वर्ना कौन जाता है मंदिरो में पूजा करने,
आस्था ही पत्थरों को भगवान बना देती है !!

फिर न सिमटेगी जिंदगी तो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं तो फिर से संवर जायेगी,
जो दे ख़ुशी तो दामन थाम लो,
जिंदगी रो के नहीं हंस के गुजर जायेगी !!

हमने हर शाम चिरागों से सजा रखी है,
मगर शर्त हवाओं से लगा रखी है,
न जाने कौन सी राह से मेरे सांई आ जाएँ,
हमने हर राह फूलों से सजा रखी है !!

डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है की डाली कमज़ोर है,
फ़िर भी वह उस डाली पर है क्यों ?
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पँख पर भरोसा है !!

हो कर मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए,
ज़िंदगी भोर है, सूरज से निकलते रहिए,
एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पर सदा चलते रहिए !!

हर सपने को अपनी आँखों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत है आपकी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

हर दर्द की पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !!

प्यार करो तो धोखा मत देना,
प्यार को आंसुओं का तोहफा मत देना,
दिल से रोए कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा किसी को मौका मत देना !!

अगर सीखना है दिये से तो जलना नहीं मुस्कुराना सीखो,
अगर सीखना है सूरज से तो डूबना नहीं रौशनी फैलाना सीखो,
अगर पहुँचना हो शिखर पर तो,
रास्ते पर चलना नहीं, रास्ते बनाना सीखो !!

ख्वाहिश ऐसी करो की आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की ख़ुदा को पा सको,
यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम है,
जियो ऐसे की हर पल में ज़िंदगी पा सको !!

Whatsapp hindi status hindi lines
जब टूटने लगे हौंसले तो बस यही याद रखना,
बिना मेहनत के कोई तख्तो-ताज हासिल नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरों में मंज़िल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !!